कलेक्टर-एसपी ग्रामीणों से हुए रूबरू जानी परेशानी

- Advertisement -

जीवनलाल राठौड़, सारंगी
क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए ग्राम पंचायत भवन में कलेक्टर ग्रामीणों से रूबरू हुए। इस दौरान कलेक्टर के समक्ष किसानों ने अपनी समस्याएं रखते हुए कहा कि प्याज और लहसुन की खरीदी पेटलावद में की जाए क्योंकि रतलाम और इंदौर जाना बहुत महंगा पड़ता है। इस पर आशीष सक्सेना ने कहा कि यह समस्या आपकी हल हो गई है और सोमवार से पेटलावद मंडी में प्याज लहसुन की खरीदी शुरू कर दी जाएगी। कलेक्टर सक्सेना ने कहा कि यदि कोई किसान बड़ा प्रोजेक्ट डालना चाहता है तो ग्रुप वॉइस भी डाल सकते हैं इसके लिए किसानों को आगे आना पड़ेगा यह प्रोजेक्ट एक करोड़ से ऊपर का रहेगा। इस पर किसानों ने कहा कि बैंकों में लोन लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इस पर कलेक्टर ने कहा कि आप हमारे पास आइए हम आपका प्रोजेक्ट बनवाएं आपको किसी बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसके लिए एक बैठक शुक्रवार को तय की है जिसमें किसानों को कहा गया है कि जो भी किसान प्रोजेक्ट बनाने का इच्छुक है। वह शुक्रवार 1 जून को होने वाली मीटिंग में हिस्सा लेंगे।छोटे प्रोजेक्टों के लिए भी आगे मीटिंग में तय की जाएगी। इस दौरान कलेक्टर ने भी किसानों को अपने एरिया में टमाटर सॉस के प्रोडक्ट लगाने के लिए प्रोत्साहन किया। वही सारंगी सरपंच ने ग्राम की समस्या रखते हुए कलेक्टर से कहा कि 6 माह पूर्व प्रधानमंत्री सडक़ योजना अंतर्गत सीसी रोड का निर्माण किया गया जिसमें नालियों का निर्माण नहीं किया गया, एक माह बाद बारिश चालू हो जाएगी जिससे कई घरों में पानी घुसेंगा और नागरिकों को परेशानी होगी, समस्या का जल्द निराकरण करने की बात कलेक्टर ने कही। बैठक में एसपी महेशचंद जैन ने पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में पूछा कि पुलिस कोई परेशानी तो नहीं है। बैठक में कलेक्टर आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक महेशचंद जैन, एसडीएम हर्षल पंचोली, कृषि अधिकारी, नायब तहसीलदार आदि मौजूद थे। इस मौके पर सारंगी सरपंच फुंदीबाई मेडा, उपसरपंच परमानंद पाटीदार, किसान बालाराम पाटीदार समेत क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।