पेटलावद। इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए क्षेेत्र में विभिन्न स्थानों पर उजमनी का आयोजन रखा गया जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्र के ग्राम रूपगढ़ में सभी किसान व व्यापारी परिवारों ने अपना कामकाज बंद रख कर जंगल व अपने खेतों पर जा कर भोजन बनाया तथा अपने अपने देवताओं को नेवेद्य लगाया। धूप ध्यान किया और भगवान इंद्र से अच्छी वर्षा की प्रार्थना की। ग्राम रूपगढ़ में मंगलवार को लगभग 150 स्थानों पर जंगल व खेतों में ग्रामीणों ने पहुंचकर भोजन बनाया और भगवान को प्रसन्न करने का प्रयास किया। ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे धार्मिक आयोजन से भगवान इंद्र प्रसन्न भी हुए और शाम के समय कुछ देर के लिए बरसात हुई जिससे ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे।
