राष्ट्रीय पक्षी की मौत के क्षुब्ध मयूर मंच मोर संरक्षण के लिए 14 को सौंपेगा ज्ञापन

May

पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पेटलावद तहसील किसी समय राष्ट्रीय पक्षी मोरों की बहुतायतन संख्या में पाए जाने के कारण विश्व के मानचित्र पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाये रखे हुए है किंतु अब पेटलावद तहसील के पहचान मोर अपने अस्तित्व खोते जा रहे हैं। विगत लगभग बीस वर्षो से मोर के सरंक्षण व संवर्धन के लिए प्रयासशील मयूर मंच के तत्वावधान में प्रशासन को कुंभकर्णीय नींद से जगाने के लिए 14 मई को को प्रात: 10.30 बजे गांधी चौक से ढोल व बैंडबाजों के साथ केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के नाम एसडीएम हर्षल पंचोली को ज्ञापन सौंपेगा। साथ की ज्ञापन ऑनलाइन देश व प्रदेश के प्रमुख मंत्री भी प्रेषित किया जाएगा। ज्ञापन में मोरों की सुरक्षा व संवर्धन हेतु अनिवार्यता का उल्लेख भी किया गया। मयूर मंच के अध्यक्ष डॉ. अशोक शर्मा व सचिव जितेंद्र कटकानी ने इस दौरान नागरिकों से बड़ी तादाद में जुडऩे का आव्हान किया।