मूसलाधार बारिश से खेतों में घुसा पानी

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
गुरूवार शाम को नगर में लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक तेज बारिश हुई। आज सुबह 8 बजे तक 24 घंटे में 381 मिमी इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई जिसे मिलाकर क्षेत्र में कुल 402 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। लगातार वर्षा से क्षेत्र के नदी नालों में भरपूर पानी की आवक रही। लगातार हो रही वर्षा से किसानों के चेहरों पर भी खुशी देखी जा रही है।
सडक़ निर्माण से खेतों में पानी-
लगातार हो रही बारिश के कारण किसान खुश तो है किंतु कई स्थानों पर पंचायत द्वारा रोड निर्माण के कारण किसानों के खेतों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिस कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस प्रकार की स्थिति क्षेत्र के ग्राम झोंसर में देखी गई है, जहां के लगभग 30 किसान जल जमाव की स्थिति के कारण परेशान हो रहे हैं। किसानों का कहना है कि ग्राम पंचायत द्वारा रोड का निर्माण किया गया जो कि किसानों के खेतों से अधिक ऊंचा है। वहीं जल निकासी के लिए कोई स्थान नहीं छोड़ा गया, जिस कारण किसानों के खेतों में पानी भरा हुआ है। पहली बारिश में ही इस प्रकार खेतों में पानी भर गया है। यदि लगातार यह स्थिति रही तो किसानों की फसल गल जाएगी, जिसके लिए किसानों ने एसडीएम सीएस सोलंकी को भी लिखित आवेदन दिया है तथा समस्या का निराकरण की मांग की है। इस संबंध में एसडीएम सीएस सोलंकी का कहना है कि किसानों द्वारा आवेदन दिया गया है। इस मामले में मौके पर आरआई और टीम को भेजकर दिखवाते है।
पानी निकासी के अभाव में खेतों में भरा पानी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.