महिला अत्याचार को रोकने की अनूठी पहल : वार्ड में समर्थन संगिनी ग्रुप बनाकर महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाने की कवायद

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम के लिए झाबुआ पुलिस द्वारा समर्थ संगिनी जैसी अनूठी योजना बनाकर महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों से बचाने की एक मुहिम शुरू की जा रही है जिसमें नगर के प्रत्येक वार्ड से 5 महिलाओं को टीम बनाई जाएगी वह महिलाएं समर्थ संगिनी कहलाएंगे। यह बात पुलिस थाना पेटलावद में आयोजित महिला उत्पीडऩ एवं घरेलू हिंसा के प्रति रोकथाम के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए झाबुआ महिला परामर्श केंद्र के प्रभारी एवं अजाक्स की थाना प्रभारी बबीता बामनिया के द्वारा उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कही। बबीता ने बताया कि झाबुआ जिले में प्रत्येक अनुभाग स्तर पर समर्थ संगिनी नामक योजना बनाई जा रही है जिससे महिलाओं के ऊपर होने वाले अत्याचारों की सूचना जिला लेवल पर सीधे की जा सकेगी जा सकेगी और जिला लेवल के द्वारा तत्काल इन शिकायतों का निराकरण त्वरित गति से किया जाएगा। बैठक में प्रभारी थाना प्रभारी भीमसिंह सिसौदिया, हेड कांस्टेबल हितेंद्र रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.