मतदाता जागरूकता अभियान: उम्र के इस पड़ाव में भी मतदान की चिंता; सम्मान के बाद बुजुर्ग मतदाता यह बोले …

0

सलमान शैख@झाबुआ Live
बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी परंपरा है। वृद्धजनों से हमें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सदैव मार्गदर्शन मिलता है। देश में सर्वाधिक युवा है, बुजुर्ग उन्हें मार्गदर्शन देते रहें तो भारत को अग्रणी देश बनाया जा सकता है।
यह बाते मतदाता जागरूकता अभियान के खंड स्तरीय नोडल सीईओ जनपद अमित कुमार व्यास ने कही। वे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित अतिवृद्ध मतदाताओं के सम्मान समारोह के मौके पर बोल रहे थे।
गोरतलब है कि पेटलावद जनपद की 77 ग्राम पंचायतों मे सबसे वृद्ध मतदाताओं का चिन्हांकन कर उनके माध्यम से ग्रामवासियों को लोकतंत्र के पर्व मे बढ-चढकर सहभागिता करने का संदेश देकर संकल्प लिया। इस अभिनव कार्यक्रम की रूपरेखा जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर सोमेश मिश्रा के मार्गदर्शन मे रिटर्निंग अधिकारी शिशिर गेमावत द्वारा बनाई गयी। जिसमें सोमवार को बुजुर्गो का सम्मान किया गया।
सीईओ अमित व्यास ने बताया कि ग्राम स्तर पर गठित बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रूप द्वारा इस कार्यक्रम को क्रियान्वित किया गया। यूथ लेवल अवेयरनेस ग्रूप का गठन संबधित ग्राम पंचायतों के सचिव, बीएलओ, पटवारी, ग्राम रोजगार सहायक, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता को शामिल करके किया गया है। इस ग्रूप को ग्राम स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी गयी है। ये ग्राम स्तरीय दल प्रतिदिन 25 को होने वाले मतदान के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित करेगा और अलग- अलग गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता फेलाएगा।
इस बार पंचायत चुनाव में अलग नजारा दिखेगा-
आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान बूथों पर नजारा कुछ बदला-बदला सा रहने वाला है। यह इसलिए कि इस बार प्रशासन मतदान का प्रतिशत बड़ाने के लिए अलग अलग गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीणों में जागरूकता फेला रहा है। इस सम्मान समारोह में बुजुर्ग मतदाता उत्साहित दिखाई दिए। उम्र के अंतिम पड़ाव पर भी मतदान को लेकर इन बुजुर्गों के मन में जोश था।
बुजुर्ग हीरालाल चोयल ने बताया कि हमारे समय में होने वाले मतदान और अब होने वाले मतदान में रात दिन का अंतर आ गया है। पहले मतदान के लिए दूर-दूर तक साधनों का अभाव था। कई बार तो मतदान के लिए जा ही नहीं पाते थे लेकिन अब इसके विपरीत परिस्थिति है साधन उपलब्ध हैं ऐसे में मतदान करने में आसानी होती है। बुजुर्गों ने कहा कि मतदान से ही देश का लोकतंत्र मजबूत होता है। एक बुजुर्ग महिला का कहना था कि अच्छे आदमी का चुनाव ही अच्छे काम करवा सकता है। इसलिए आने वाली 25 जून को बड़-चड़कर मतदान करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.