भाजपा में चल रही गुटबाजी का हुआ पटाक्षेप, बागियों को मनाने में सफल हुई भाजपा

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पिछले 8 दिनों से नगरपरिषद चुनाव के लिए भाजपा में चल रही गुटबाजी पटाक्षेप आज हो गया। असली भाजपा और नकली भाजपा की इस अंदरूनी लड़ाई में मुकेश परमार और और कोषाध्यक्ष विनोद भंडारी के समर्थकों ने भाजपा के प्रति समर्थन जताते हुए पार्टी से खड़े किए गए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी मनोहरलाल भटेवरा के पक्ष में यतीश भटेवरा, मुकेश परमार, ओम सोनी, हरीश राठौड़, प्रदीप परमार, ओम सोनी, मुकेश परमार, यतीश भटेवरा, शंकर राठौड़ ने भाजपा के पक्ष में अपने-अपने फार्म वापस ले लिए। नाम निर्देशन फार्म खींचने का आज अंतिम दिन था व भाजपा के पक्ष में इन सभी प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन लेने के साथ ही भाजपा अब काफी मजबूत दिखाई दे रही है। वही वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद के निर्दलीय उम्मीदवार कमला, रेखा, वार्ड 2 से बाबूलाल, गोपाल, मुकेश, वार्ड 3 से रेखा, वार्ड 8 दल्ला, राजेश, निर्मला, विनोद, वार्ड 11 से प्रीतिबाला राजकुमारी, वार्ड 14 से सुनील, सुरेश ने भाजपा के पक्ष में नाम वापस ले लिए। भाजपाईयों द्वारा नाम वापस लेने पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष संतोष सोनी, नगर पालिका मंदसौर अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार, सुरेंद्रसिंह मोटापाला ने सभी को पुष्पमाला पहनाकर भाजपाइयों का स्वागत किया। वही कांग्रेस के पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा ने कहा कि कांग्रेस से डरकर खंड-खंड बिखरी भाजपाई के बागी प्रत्याशियों ने जमा किए थे उन्होंने कांग्रेस की एकता के आगे एक होना पड़ा है। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा एक थी और एक ही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.