अभ्यर्थियों के नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण

May

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
नाम निर्देशन में नाम वापसी और चुनाव आबंटन की प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया है। अध्यक्ष के 5 आवेदकों में से 2 ने अपना नाम वापस ले लिया है अब दो दलगत एवं एक निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जबकि पार्षद के 79 आवेदकों में तीन आवेदक के फ़ार्म डबल होने से एक आवेदन स्वतः निरस्त हो गया जबकि 26 अभ्यर्थियों ने आपना नाम वापस ले लिया है। अब 50 अभ्यर्थी पार्षद पद के लिए चुनावी मैदान में है। नाम वापसी में जिन्होंने अपना नाम वापस लिया है उनमें – अध्यक्ष के लिए भाजपा के लखन भगोरा व राजेश फौजदारसिंह डामोर ने अपने नाम वापस ले लिए है। जबकि पार्षद में वार्ड 1 ओम प्रकाश कटारा
वार्ड 2 तेजमल फकीरचंद राठौड़, सुरेश राठौड़, आनंदिलाल राठौड़, फकीरचंद राठौड़ (फक्कु भाई) एवं नानालाल कीर
वार्ड 4 रामू प्रेमचंद वर्मा
वार्ड 7 राजुबाला शशिकांत,सुशीलादेवी उपाध्याय
वार्ड 8 से अनुराधा राकेश सोनी, महिंद्रा धर्मेंद्र गोस्वामी, कांता वरदीचंद पंचाल
वार्ड 9 मुकेश अहिरवार, राजमती राजू धानक, जितेंद्र धामन एवं सुभाष डाबी
वार्ड 11 दीपक सोनी
वार्ड 12 इशरत बी अताउल्ला खान
वार्ड 13 सुनीता नटवर पंवार, शाहीन आजम
वार्ड 14 अंजू मुकेश कटारा, सोनम सुजीत भाबर, सोनल लखन भगोरा
वार्ड 15 से अनीता कमलेश सोनी व सुधीर भाबर, व विजेंद्र राजेंद्रसिंह ने अपने नाम वापस ले लिए है।
कुल अभ्यर्थी
निर्दलीय खड़े रहकर ले रहे चुनाव चिन्ह
अभी तक 12 निर्दलीय अभ्यर्थियों ने चुनाव चिन्ह की मांग की है जबकि अन्य बचे अभ्यर्थियों को चुनाव आयोग की प्रक्रिया के तहत चुनाव चिन्ह आबंटित किये जाएंगे।सबसे ज्यादा रोचक बात यह है कि अधिकतर निर्दलीय प्रत्याशीयो कि विशेष मांग “पंखे “के चुनाव चिन्ह कि रही|