बिजली नहीं सिंचाई के लिए पानी नहीं, किसानों का प्रतिनिधि मंडल ने सांसद भूरिया से मिलकर बताई समस्याएं

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पूर्व केंद्रीय मंत्री व रतलाम-झाबुआ के सांसद एवं मप्र आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया से जिला पंचायत सदस्य कलावती गेहलोत के नेतृत्व में पेटलावद क्षेत्र के किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल मिला। प्रतिनिधि मंडल में किसानों की मांग थी कि वर्तमान में गांवों में बिजली नहीं मिलने व माही नहर की क्षतिग्रस्त होने के कारण पूरा पानी नहीं मिलने, बरवेट-बावड़ी के बीच लंबे समय से रोड व गैस पाइप लाइन क्रॉसिंग में जान-बूझकर लेटतलीफी के कारण पेटलावद-रूपगढ-झोसर सहित कई गांवों के किसान इस साल माही के पानी से वंचित रहेंगे, जिसे शीघ्र पूरा किया जानेे तथा फसलों की उपज का वाजिब दाम नहीं मिलने, वर्तमान समय मे चल रही रबी की फसलों की बुवाई में खाद-बीज-पानी-बिजली आदि की उपलब्धता की गंभीर परेशानियों से हो रही किसानों की दुर्गति से अवगत करवाया। किसानों की समस्याओं को देखते हुए सांसद कांतिलाल भूरिया ने संबंधित अधिकारियों को किसानों की विभिन्न परेशानियों से उसी वक्त अवगत करवाकर तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.