बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम में पंहुचे एसपी ने बेटियों को बताए उनके अधिकार

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
ग्राम करवड़ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक महेशचंद जैन तथा स्थानीय विधायक निर्मला भूरिया ने शिरकत की। कार्यक्रम में एसपी जैन ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए इस अभियान को चलाने की आवश्कयता क्यों पड़ी, के बारे में विस्तार से बताया। एसपी जैन ने बेटियों को उनके अधिकार तथा आवश्यकता पडऩे पर पुलिस से कैसे मदद ले के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान विधायक भूरिया ने बताया बालिका पढ़-लिख कर अपना भविष्य बनाने, किसी भी प्रकार की प्रताडऩा पर वे नि:संकोच होकर पुलिस की सहायता लेने की बात कही। वही किसी भी दबाव में परेशान न हो। बालिकाओं के लिए मध्य प्रदेश सरकार हर तरह की मदद कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। इस मौके पर डीएसपी महिला सेल कविता बामनिया, एसडीओपी आरआर अवास्या, निरीक्षक तारा मंडलोइ, सारंगी चौकी प्रभारी बीएस सिसौदिया, भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह गंगाखेड़ी, जनपद सदस्य तेजमल सोलंकी आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।