बस पलटी ग्रामीणों ने दिया मानवता का परिचय

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
राजकोट गुजरात से भोपाल जा रही ट्रैवल्स बस रविवार-सोमवार रात्रि 3 बजे के लगभग स्टेट हाइवे पर नया नगर बेत्र में पलटी खा गई जिसमें दो यात्रियों को हाथ में गंभीर चोट लगी। बस में 10 से 11 यात्री सवार थे। रात्रि में ही ग्रामीणों और सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने यात्रियों की मदद कर उन्हें गंतव्य तक पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकोट की ओर से आ रही ट्रेवल्स बस केए 01एबी 4842 ग्राम करड़ावद के नया नगर क्षेत्र में टर्न पर अचानक पलटी खा गई। दुर्घटना बहुत भयानक हुई किंतु यात्रियों को गंभीर चोट नहीं लगी। बस में सवार मात्र दो यात्रियों को ही गंभीर चोट लगी। इस मौके पर ग्राम करड़ावद के ग्रामीणों और सेवाभारती के कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए दुर्घटना के तुरंत बाद एकत्रित होकर पलटी हुई बस में से एक एक यात्री को सुरक्षित बाहर निकाला और डायल 100 पर सूचना दे कर पुलिस को भी बुलाया। ग्रामीणों ने यात्रियों को जल पान करवाया तथा उन्हे इसी कंपनी की दूसरी बस में बिठा कर उनके गंतव्य तक पहुंचाया। ग्रामीणों की सह्दयता देखकर यात्री भी खुश हुए और जाते जाते ग्रामीणों का आभार माना। दुर्घटना स्थल से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित सतीश जायसवाल का मकान है घटना के बाद वे सबसे पहले मउके पर पहुंचे और अपने अन्य साथी कैलाश और प्रेम सागर के विशेष सहयङ्क्षग से गाड़ी के कांच तोड़ कर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. दुर्घटना के समय यात्री गहरी नींद में सोए थे। एक जोरदार आवाज ओर गाड़ी पलटने से सभी यात्री घबरा गए थे। ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकालकर दिलासा दिया और जल पान करवाया। एक सप्ताह के अंदर इस क्षेत्र में तीसरी घटना होने से ग्रामीणों में भय है। रहवासी बेत्र में वाहनों का पलटना किसी दिन किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि रात्रि के समय तेज गति से निकलने वाले वाहनों में अक्सर दुर्घटनाएं हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.