बगैर लायसेंस उर्वरक विक्रय करना पड़ा महंगा, हुई एफआईआर

शान ठाकुर, पेटलावद 

कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन में और उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास एन. एस. रावत के मार्गदर्शन में कृषक श्री शान्तु पिता भेरा भाबर निवासी महुडीपाडा तहसील पेटलावद के द्वारा शिकायत की जाने पर उर्वरक निरीक्षक पेटलावद के द्वारा क्षेत्र में बगैर उर्वरक लायसेन्स के उर्वरक बेचने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 एवं उर्वरक नियन्त्रण आदेश 1985 की विभिन्न धाराओ का उल्लघंन पाये जाने पर आरोपी रणवीर सिंह पिता परसराम निवासी सिलोली तहसील मेहगाँव जिला भिण्ड (म.प्र.) के विरूद्ध FIR दर्ज कराई गई।

Comments are closed.