फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चे बने राम-सीता, गणेश, राधा-कृष्ण, भगतसिंह, सभी ने सराहा

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पेटलावद नगर सुभाष मार्ग के राजा श्री गजानंद महाराज के दरबार में गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है जहा प्रतिदिन महाआरती व महाप्रसादी का आयोजन किया जा रहा है जिसमे नगर के गली मोहल्लो से कई श्रद्धालु प्रतिदिन हो रहे भव्य आयोजन में शामिल होकर लाभ ले रहे है।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजन
गणेश चतुर्थी के तीसरे दिन बीती रात बुधवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति सुभाष मार्ग पेटलावद द्वारा किया गया, जिसमे करीब 30 प्रतियोगियों ने अपनी सहभागिता निभाई। उक्त फैंसी ड्रेस कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर राम-लक्ष्मण की जोड़ी शिव-अमित दिनेश सोनी, दूसरा स्थान गणेश बने दिप्ती गौतम मुरार एवं परीक्षित दिलीप सोनी, तृतीय स्थान नम्रता राजेश वोरा एवं आंशिका आशुतोष अग्रवाल रहे। साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को सराहनीय पुरूस्कार प्रदान किये गए जिनमे झलक गोपाल अग्रवाल, मोक्षा-भूमि पवन कटकानी, काव्या आयुष पटवा, देवांश सोनी, एनी पंकज पटवा, प्रतीक्षा कमलेश सोनी, गुंजन चौहान, निमिषा सोनी, टीना दिलीप पडिय़ार, भूमिका गिरीश चौहान, अविका रितेश जोशी, मिताली अभय निमजा, ऋषिका मुरार, परिधि गेहलोत, अंशुमन गेहलोत, अंशिका सोनी, भक्ति-देवंशी मुरारस मल्हार बरोट, खुशी पंवार, हिमांशु कमलेश सोनी शामिल रहे। उक्त आयोजित फैंसी ड्रेस कार्यक्रम से छोटे छोटे बच्चों में बहुत उत्साह देखा गया। बच्चों द्वारा गणेश, राम लक्ष्मण, सीता जी, राधा कृष्ण, परी, मिस इंडिया, लक्ष्मी जी, टीचर, सरदार, भगतसिंह, आदिवासी कला आदि रूपों वेशभूषाओं में अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को देखने के लिए आस पास से उपस्थित लोगों में बहुत उत्साह रहाए साथ ही सभी ने कार्यक्रम की सराहना भी की। फैंसी ड्रेस कार्यक्रम का प्रयोजक पीएनपी ग्रुप रहे। सार्वजिनक गणेश उत्सव समिति ने प्रतिदिन महाआरती महाप्रसादी में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने के लिए अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.