प्री-बोर्ड परीक्षाओं की समीक्षा बैठक में रिजल्ट सुधारने की कवायद शुरू

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
हाईस्कूल में प्री बोर्ड की परीक्षाओं के रिजल्ट के बाद समीक्षा बैठक का आयोजन सहायक आयुक्त शंकुतला डामोर की विशेष उपस्थिति में गुरुवार को स्थानीय ट्रेनिंग सेंटर पर रखा गया, जिसमें विकासखंड के सभी संकुल प्राचार्य उपस्थित थे। यह बैठक प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरी के निर्देश पर की गई। सहायक आयुक्त डामोर ने प्राचार्यो को सभी संकुलों को रिजल्ट का प्रतिशत बताते हुए कहा की सर्वाधिक कम रिजल्ट सारंगी और बरवेट का रहा, जहां पर मात्र 53 और 49 प्रतिशत प्री-बोर्ड का रिजल्ट रहा है। इसलिए इन संकुलों में विशेष ध्यान दिया जाए। इन संकुलों की सतत मॉनिटरिंग सहायक आयुक्त स्वयं करेगी और संकुल प्राचार्य इस ओर विशेष ध्यान देंगे।
अतिथि शिक्षकों की पूर्ति करे-
इसके साथ ही सभी संकुल प्राचार्य को निर्देश दिए की क्षेत्र में हाईस्कूल परीक्षा का रिजल्ट सुधारना है लेकिन अतिथि शिक्षकों की हड़ताल से रिजल्ट प्रभावित होने का खतरा है। इसलिए क्षेत्र के 10 हाईस्कूलों में अन्य संस्थाओं से शिक्षकों को भेजा जाएगा जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। इसके लिए व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही डामोर ने बताया कि मैं प्रतिदिन हर विकासखंड में दौरा करूंगी। दोपहर 3 बजे बाद बैठक का आयोजन कर पढ़ाई व्यवस्थित हो इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रभारी कलेक्टर ने बुधवार को दौरे में जो स्थिति देखी उसे देखकर विशेष निर्देश दिए गए है। इस मौके पर बीईओ शंकुतला शंखवार भी उपस्थित थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.