सियासी साल है ओर 12 सितंबर 2015 को हुऐ पेटलावद ब्लास्ट मे मारे गये लोगो की तीसरी बरसी है । ब्लास्ट के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है लिहाजा कांग्रेस इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरना चाहती है इसलिऐ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 12 सितंबर को पेटलावद आ रहे है यहा वे ब्लास्ट पीड़ितों को श्रदाँजलि देंगे ओर पीडित परिवारो से मुलाकात के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे । कमलनाथ का जो कार्यक्रम जारी हुआ है उसके अनुसार वे हेलीकाप्टर से 12 सितंबर को 12 बजे पेटलावद पहुंचेगे ओर 2.15 तक पेटलावद मे रहेंगे। यहा से वे नीमच के लिऐ रवाना हो जायेंगे।