परीक्षाओं का दौर शुरू : 10वीं संस्कृति का पेपर हुआ

0

सलमान शैख़, पेटलावद
कैसा रहा पेपर?, मेरा पेपर तो अच्छा रहा सभी प्रश्र हल किए, मुझे तो पूरे प्रश्रों के जवाब आते थे लेकिन समय कम पड़ गया। हाई स्कूल कक्षा 10वीं के पेपर की समाप्ति के बाद बाहर निकले विद्यार्थियो में यही चर्चा चलती रही।
हाई स्कूल की परीक्षा आज शुक्रवार से शुरू हुई। शुरूआत संस्कृत के पेपर से हुई। विद्यार्थियों ने कहा पेपर आसान था। पेपर देकर निकले अधिकांश परीक्षार्थियो के चेहरे पर दिखी खुशी भी यही बता रही थी। पहले ही दिन परिक्षार्थियो के चेहरे खिले नजर आए। परीक्षा देकर बाहर निकले विद्यार्थियों के हाव—भाव बता रहे थे कि उन्होंने पेपर को स्कोरिंग बना लिया है। परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले विद्यार्थियों के जूते—चप्पल और मोजे उतरवार कर जांच करने के बाद ही प्रवेश दिया गया।
तय समय से आधे घंटे पहले पहुंचे:
विद्यार्थी तय समय से आधे घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पहुंच गए। अपने—अपने रोल नंबर तलाशे और जाकर कक्ष में बैठ गए। पहले दिन का रोमांच उनके चेहरे पर दिखाई दे रहा था। जैसे ही उनके सामने पेपर आया वे सारा तनाव भूल प्रश्र पत्र हल करने लग गए। विद्यार्थियो ने कहा पेपर आसान था। कुल 13 केंद्रो पर हाईस्कूल की परीक्षा हुई।
पेपर देखने के बाद राहत मिली विद्यार्थियो को:
बीईओं राकेश गुप्ता ने बताया बोर्ड परीक्षा के लिए शहर में 3 व विकासखण्ड में कुल 13 बनाए गए केंद्रो पर संपन्न हुई। पेपर सुबह 9 से 12 तक चला। पहला पेपर होने से बच्चो की धडक़ने तेज थी। हालांकि पेपर देखने के बाद राहत मिली। परीक्षा देकर लौटे विद्यार्थियो ने पेपर सरल होने की बात कही। उधर, अहम परीक्षा के चलते कई छात्र-छात्राएं घर से बड़ो का आशीर्वाद लेकर व मंदिर में भगवान के दर्शन देकर परीक्षा केंद्र पहुंचे।
इन स्कूलों को बनाया गया है केंद्र:
– शहर में शासकीय कन्या उमावि, उत्कृष्ट बालक उमावि, गढ़ी हाई स्कूल।
– रायपुरिया, जामली, बरवेट, 2 बामनिया, सारंगी, करवड़, करड़ावद मॉडल स्कूल, मठमठ, झकनावदा में बालक स्कूल व कन्या उमावि स्कूल को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.