न्यायाधीश बरला हुए स्थानांतरित, नए न्यायाधीश राठौर का किया स्वागत

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पिछले तीन वर्षो में पेटलावद के अभिभाषकों और न्यायालय के कर्मचारियों द्वारा जो सहयोग और स्नेह मुझे दिया है। यह स्नेह मंै सारी उम्र नहीं भूल पाऊंगा। यह बात पेटलावद न्यायालय में पदस्थ न्यायधीश एके बरला ने अपने विदाई समारोह व्यक्त किए। अभिभाषक संघ द्वारा वर्षो पुरानी अपनी परंपरा का निर्वहन करते हुए पेटलावद न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीश एके बरला के डिंडोरी स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह आयोजित किया।
नवागत न्यायाधीश का हुआ स्वागत
इस मौके पर न्यायाधीश बरला के स्थान पर रतलाम से स्थानांतरित होकर आए नवीन न्यायाधीश सूर्यपाल सिंह राठौर भी उपस्थित थे जिनका स्वागत अभिभाषक संघ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वागत भाषण अभिभाषक संघ के अध्यब एएल व्होरा देते हुए श्री बरला के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। वहीं वरिष्ठ अभिभाषक विनोद पुरोहित राजेंद्र चतुर्वेदी,भेरूलाल परमार और नंदकिशोर सोलंकी,अविनाश उपाध्याय ने बरला के भावी जीवन की शुभकामनाएं दी। इसके अलावा न्यायाधीश अनिल कुमार चौहान ने भी बरला के साथ अपने तीन वर्ष के काम काज की स्मृतियों को साझा किया.
स्मृति चिन्ह भेंट किया.
अभिभाषक संघ और न्यायालय के कर्मचारियों द्वारा बरला को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनके सफल कार्यकाल की बधाई दी। कार्यक्रम में अभिभाषक एनके शाह, अनिल कुमार देवड़ा,अरूण कुमार शर्मा, नंदलाल गामड़, कैलाश चउधरी, राहिल रजा मंसुरी, निलेश कुशवाह, मनोज पुरोहित, रूपम पटवा,दुर्गेश पाटीदार, साहिल रजा मंसुरी, दीपक बैरागी, लक्ष्मीनारायण बैरागी, जितेंद्र जायसवाल, राजेश यादव, भुपेंद्र चंद्रावत,राजेंद्र बामनिया,खुशाल हिहोर, मीरा चौधरी, सहायक लोक अभियोजन अधिकारी आरपी राय और पीएल चौहान सहित महिला कर्मचारी गीता जानी, पवन पाटीदार,रमेश बसोड़, हीरालाल मुणिया आदि कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अभिभाषक बलदेव सिंह राठौर और आभार प्रदर्शन सचिव रविराज पुरोहित ने किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.