नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर में 300 पशुओं का किया उपचार लगाए टीके

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
ग्राम गरवाखेड़ी में बुधवार को इफको किसान संचार भोपाल और पशु चिकित्सा विभाग पेटलावद द्वारा नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 300 पशुओं की जांच,उपचार और टीकाकरण किया गया। वहीं 132 पशुओं के उपचार के साथ नि:शुल्क दवाई का वितरण भी किया गया। शिविर का लाभ पशु पालकों ने लिया और पशुओं को स्वस्थ्य रखने के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की। इस मौके पर इफको के राज्य प्रबंधक अजय अटकरी ने कहा कि हम किसानों को जाग्रत करने के लिए पशु शिविर पूरे प्रदेश में नि:शुल्क लगा रहे है। वही किसानों को संचार के माध्यम से जोडऩे के लिए हमारी संस्था द्वारा किसानों के लिए ग्रीन सिम निकाली है जो कि किसानों को नि:शुल्क सेवा उपलब्ध करवाती है, जिसमें प्रतिदिन नि:शुल्क चार वाणी संदेश आते है, जिसमें फसल, बागवानी, पशु पालन, मंडी भाव, मौसम, स्वास्थ्य संबंधी और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ किसान सुविधा एप भी प्रारंभ किया गया है जो कि किसानों को सहयोग करेगा। इस मौके पर ज्ञानेंद्र माधनकर, आनंद त्रिपाठी, निलेश शाह, डॉ रजनीश शर्मा, डॉ प्रजापत, डॉ महेंद्र जानी,ओमप्रकाश रामावत,मनीष गुप्ता, लालु टिवोलिया आदि उपस्थित थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.