झाबुआ live केलिए झकनावदा से जितेन्द्र राठौड.कि रिपोर्ट.
नशा मनुष्य के जीवन को कंगाल कर देता है.नशा मनुष्य के जीवन को दौ प्रकार से कंगाल करता है.नशा करने वाले मनुष्य कि समाज मे इज्जत नही रहती है.और मनुष्य पैसे से भी कंगाल हो जाता है.और बिमारीयो का वाश मनुष्य के शरीर मे हो जाता है.और मनुष्य कंगाल हो जाता है.नशा करने वाले इंसान भुखमरी का शिकार होते है.और परिवार मे कलहरहती है…उक्त उद्गगार साध्वी श्री गुप्तिप्रभा जी ने झकनावदा हा.से.स्कुल मे अणुवत् सप्ताह के नशा मुक्ति परकही …
…………………………………..
मांस का सेवन पशु करते है……भावितयशाजी.
बच्चौ को संबोधित करते हुए साध्वी श्री ने मांस और नशा मनुष्यके मस्तिक पर प्रभाव जिस प्रकार कम्पयुटर को शिपियो चलाता है उसी प्रकार नशा हमारे मस्तिक कि बुद्दी को नष्ट करता है. कार्यकम को प्रचार्य शंकुतला शंखवाल राकेश कुमार मघ तेरापंथ सभा के सचिव अजय व्होरा आदि ने संबोधित किया.
इस अवसर पर तेरापंथ सभा के तरुण व्होरा शीतल मांडोत.एन.डी.वैरागी.आर.के.चोरसिया जितेन्द्र राठौड शैलेन्द्र सोलंकी पार्वती चौहान पुरालाल चौहान आदि उपस्थित थे