नगर बंद रख, सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

May

पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
सोमवार को अनुसूचित जाति-जनजाति के विभिन्न संगठनों ने मिलकर नगर बंद का आव्हान किया था जिसका असर मिला जुला रहा। दोपहर 1 बजे तक नगर बंद रहा है। इसके पश्चात समाजजनों ने मिलकर एसडीएम हर्षल पंचोली को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जिसके बाद नगर में दुकाने खुल गई। सुबह से नगर में सभी दुकाने बंद थी, जिस कारण से हर कोई चाय तक के लिए मोहताज हो गया था। अनुसूचित जाति जनजाति के विभिन्न संगठनों ने एकजुट होकर ज्ञापन दिया, जिसमें उन्होंने अपनी मांग एससी-एसटी कानून में बदलाव करने और इसे कमजोर करने का प्रयास किया गया है जिसे पर पुन:विचार किया जाए और इस संबंध में केंद्र सरकार कोर्ट में एक रिव्यू पीटीशन दायर करें। इस संबंध में एससी एसटी संगठनों द्वारा रैली निकाली गई, जो कि नगर के मुख्य मार्गों से हुए तहसील कार्यालय पहुंची जहां ज्ञापन सौंपा गया। बंद के आव्हान को देखते हुए प्रशासन सतर्क था क्योंकि रविवार की रात्रि में व्यापारियों ने भी एकत्रित होकर एक ज्ञापन सौंपा था जिसमें उन्होंने प्रशासन से सहयोग मांगते हुए। दुकाने खोलने की बात लिखी थी जिसके बाद दोनों पबों से चर्चा कर प्रशासन ने बीच का रास्ता निकाला था। इन परिस्थितियों में नगर में प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के लिए अन्य स्थानों से पुलिस बल भी बुलाया गया था। पूरे नगर में सुबह पुलिस प्रशासन ने फ्लेग मार्च निकाला था। इस मौके पर एसडीएम हर्षल पंचोली, एसडीओपी आरआर अवास्या और टीआई लोकेंद्र सिंह ठाकुर सहित पूरा बल मुस्तैद था। ज्ञापन सौंपने तक सभी अधिकारी व जवान सक्रिय रहे।