नगर परिषद कर्मचारियों ने 4 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
बुधवार को नगर परिषद के कर्मचारी अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष संगीता विनोद भंडारी के निवास स्थान पर पहुंचे और उन्हें अपनी मांगों के निराकरण के लिए ज्ञापन की प्रतिलिपि सौंपी। मप्र शासन व्यापमं के माध्यम से नए स्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति करने का मना बना रही है. ध्से में बरसों से न्यूनतम या कलेक्टर दर पर कार्यरत कर्मचारियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो सकता हैं। इसी को लेकर परिषद के कार्यरत करीब 70 अस्थाई कर्मचारी और इनके साथ स्थाई कर्मचारी भी अपनी क्रमोन्नति और पदोन्नति की मांग और छठे वेतनमान का लाभ दिलाने की मांग को लेकर अध्यक्ष से मिले। कर्मचारियों की मांग है कि परिषद अपनी बैठक में चार प्रस्ताव पारित कर दें ताकि कर्मचारियों को उसका लाभ मिले। इस संबंध में पूर्व में भी चर्चा की गई थी किंतु आश्वासन ही मिला था, जिसके चलते आज कर्मचारियों ने एक ज्ञापन सौंपकर अपनी चार सूत्री मांग पूरी करने को कहा। आगामी 27 फरवरी को नगर परिषद पेटलावद में परिषद की बैठक होगी। संभावनाएं व्यक्त की जा रही है कि यह इस परिषद की अंतिम बैठक हो। क्योंकि मई के अंत में नगर परिषद चुनाव हो सकते है जिस कारण कर्मचारियों में खलबली मची है. कर्मचारियों का कहना है कि परिषद की बैठक का एजेंडा भी तैयार हो चुका है किंतु हमारी मांगों के संबंध में इसमें कोई प्रस्ताव नहीं लिया गया है जिस कारण आज हमें मजबूरन ज्ञापन देकर मांग करना पड़ी। इस संबंध में नप अध्यब संगीता भंडारी ने सीएमओ को इस प्रस्ताव को तत्काल परिषद की आगामी बैठक में शामील करने के निर्देश दिए। अध्यक्ष भंडारी ने कर्मचारियों से कहा कि कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखा जाएगा। आगामी दिनों में होने वाली परिषद की बैठक में प्रस्ताव कर मप्र शासन को भेज दिया जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.