देर रात तक चलता रहा बजरंग रामायण मंडल का सुंदरकांड

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
‘जहां डाल डाल पर सोने की चिडिया करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा’ जैसे भजनों की प्रस्तुति किसी देशभक्ति कार्यक्रम में नहीं बल्कि सात दिनों से लगातार नगर में चल रहे भक्तिमय आयोजन सुंदरकांड के दरमियान बजरंग रामायण मंडल के भक्तों ने दी। देव भक्ति के साथ देश भक्ति के अनूठे संगम के साथ चैत्र नवरात्रि में प्रतिदिन सुंदरकांड का क्रम जारी है। नवरात्रि पर्व के दौरान बजरंग रामायण मंडल द्वारा प्रतिदिन नगर के विभिन्न स्थानों पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार रात्रि में वार्ड क्र. 11 में भेरूचौक पर यजमान दीपक राठौड़ के सानिध्य में भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। आयोजन देर रात 1 बजे तक चला, जिसमें भजनों के साथ सुंदरकांड की चौपाइयों ने सभी का मन मोह लिया। अंत में महाआरती का आयोजन कर प्रसादी वितरण की गई.