तीज माता को सिर पर रख निकली महिलाएं

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
क्षेत्र के ग्राम टेमरिया में आजना परिवार में तीज उत्सव मनाया गया इसमें तीज माता को गोपियों के रूप श्रंृगार किया गया और इसमें एक भगवान कृष्ण भी बनाया गया। सात दिनों तक उत्सव मनाया जाता और भादव तीज को इसका उद्यापन किया जाएगा। यह पर्व ग्रामीण क्षेत्र में उत्साह के साथ मनाया जाता है। इसका उत्सव को लेकर महिलाएं उत्साहित रहती है। महिलाएं ढोल पर नृत्य करती हुई तीज माता को अपने सिर पर रख कर प्रतिदिन शाम को 5 बजे ग्राम के समीप नदी पर जा कर मनोहर रूप में प्रस्तुति देती है। इस उत्सव का उद्यापन जिन लड़कियों की शादी हो जाती है वे करती है।