तहसील कार्यालय की अव्यवस्था देख कलेक्टर ने जताई नाराजगी

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
मंगलवार का दिन पेटलावद अनुविभाग क्षेत्र के राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए काफी उहापोह भरा निकला। कलेक्टर आशीष सक्सेना अपने स्टेनो सहित राजस्व न्यायालय के कामकाज को देखने के लिए अचानक शाम के समय तहसील कार्यालय में पहुंचे जहां पर एसडीएम न्यायालय एवं तहसीलदार न्यायालय की अव्यवस्थाओं को देखकर तहसीलदार और नायब तहसीलदार पर नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने फाईलों को बेतरतीब तरीके से रखे जाने पर नाराजगी व्यक्त की। राजस्व प्रकरणों बटवारा, नामांतरण और भूमि विवाद सहित डायवर्शन के प्रकरणों के निराकरण की स्थिति कमजोर होने से और सभी प्रकरणों को ऑनलाइन दर्ज नहीं करने और अविवादित प्रकरणों का निपटारा जल्द नहीं करने से प्रभारी तहसीलदार धनजी गरवाल और प्रभारी नायब तहसीलदार गजराज सिंह सोलंकी सहित उनके रिडर को शोकास नोटिस देने के लिए स्टेनों को निर्देशित किया। गौरतलब है कि पेटलावद जैसी बड़ी तहसील में एक भी स्थाई तहसीलदार नहीं है और इतनी बड़ी तहसील का कामकाज राजस्व निरीक्षक के प्रभार वाले कर्मचारी प्रभारी तहसीलदार के रूप में देख रहे है.