डेढ़ करोड की लागत से बनने वाली कॉलेज की बाउंड्रीवॉल चढ़ी भ्रष्टाचार भेंट

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
शासकीय महाविद्यालय पेटलावद 1.5 करोड़ रूपये की लागत से बन रही बाउंड्रीवाल में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है एक ओर तो प्राकलन अनुसार महाविद्यालय की जमीन पर बाउंड्रीवॉल बनाई जानी थी किन्तु बिना कोई लिखित आदेश के 2 रोड सेक्शन कर दिए। जब एक रोड का कोई औचित्य नहीं रहा तो वह जमीन तो गई और दूसरी तरफ से रोड निकाल लिया। अब बात यहां आती है कि जब निर्माण एजेंसी को प्राकलन अनुसार बाउंडरी वाल बनाए जाना था तो ये रोड किसकी अनुमति से या किसने सेक्शन किये इसका कोई प्रमाण नहीं है।
बाउंड्री वाल में लगे तीन गेट
महाविद्यालय की बाउंड्री वॉल में 3 गेट लगा दिए जबकि महाविद्यालय के मुख्य द्वार और सडक़ से मिल रहे रास्ते पर 2 गेट लगा ही दिए लेकिन 3 रा गेट किस उद्देश्य से लगा ये भी नहीं पता।महाविद्यालय की बन रही बाउंड्रीवॉल में जिस प्रकार से टेडी मेड़ी दिवार का निर्माण किया जा रहा है उससे यही सिद्ध होता है कि महाविद्यालय की जमीन की बंदरबांट कर ली गई है। प्रश्न यहां उठता है कि जब राजस्व विभाग द्वारा महाविद्यालय की भूमि का सीमांकन किया तो क्या उनके द्वारा कोई लिखित में महाविद्यालय को यह दिया की आपके महाविद्यालय का सीमांकन किया गया तथा आपके महाविद्यालय को इतनी जमीन हैं जिस पट बाउंड्रीवॉल का निर्माण किया जाना है। जिस प्रकार से महाविद्यालय की जमीन छोडक़र बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा है, उसका प्रभाव खेल मेदान पर पड़ेगा। महाविद्यालय के बालक छात्रावास के पीछे छात्रावास के हैंडपंप इसका जीता जागता उदहारण है उस हैंडपंप को दूसरी तरफ छोड़ दिया और उसका डंडा छात्रावास की तरफ छोड़ दिया जबकि वो हैंडपम्प छात्रावास का है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.