वैक्सीनेशन में प्रथम आने पर कासवा को किया गया सम्मानित

0
देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड-19 के दौरान सेकंड लहर के बाद देश में वैक्सीनेशन को लेकर देश की जनता से वैक्सीन लगाने का आह्वान किया था उसके बाद देश में स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन केंद्र बनाकर वैक्सीन लगाने का काम प्रारंभ किया गया।
झकनावदा को मिला पहला पुरस्कार
वैक्सीनेशन को लेकर देश के प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री से लेकर सांसद विधायक जिले के अधिकारी द्वारा गांव गांव में खाटला बैठक कर आमजन को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने का काम किया एवं हर जगह नोडल अधिकारी नियुक्त किए परंतु फिर भी आमजन में वैक्सीन को लेकर तमाम प्रांतीय पैदा हुई थी उसके बाद बी ग्राम पंचायत झकनावदा ने झाबुआ जिले में 100% वैक्सीनेशन कर जिले में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया !
घर-घर जाकर लोगों को संदेश देकर कराया वैक्सीनेशन
नगर के युवा समाजसेवी और सांसद प्रतिनिधि राजेश कासवा ने अपने एक टीम बनाएं और हर 10 मकान के लोगों को एकत्रित कर वैक्सीनेशन के फायदे समझाएं और लोगों को को कोविड-19 तिसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीन लगाना आवश्यक है यह आम जन को बताया और जो भ्रांतियां वैक्सीन को लेकर आमजन में थी उसे दूर किया और अपनी पूरी टीम को घर-घर पहुंचा कर आमजन को वैक्सीन केंद्र पर लाकर वैक्सीनेशन करवाया!
वैक्सीन की कमी के बाद भी झकनावदा में वैक्सीन उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई कासवा ने व वैक्सीनेशन प्रारंभ होने के बाद वैक्सीन की कमी भी आई परंतु कासवा ने जिला कलेक्टर से लेकर एसडीएम पेटलावद और नोडल अधिकारी से लगातार संपर्क में रहकर झकनावदा में लगातार वैक्सीनेशन उपलब्ध करवाकर वैक्सीनेशन कार्य करवाया और जिला कलेक्टर से लेकर एसडीएम सहित लगभग सभी अधिकारी वैक्सीनेशन केंद्र पर पहुंचकर यहां की व्यवस्था को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की कासवा को सम्मानित करने पर झकनावदा नगर के आमजन में खुशी का माहौल है सभी मित्रों एवं नगर वासियों ने राजेश कासवा को बधाई दी है
Leave A Reply

Your email address will not be published.