जटिल प्रसव में श्रेष्ठ कार्य करने पर बीएमओ चोयल व डॉ. मंडलोई को स्वास्थ्य मंत्री रुस्तमसिंह ने किया सम्मानित

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
पेटलावद की ब्लॉक मेडिकल आफिसर डॉ उर्मिला चोयल और डॉ केडी मंडलोई को जटिल प्रसव और अन्य श्रेष्ठ सेवाओं के लिए स्वास्थ्य मंत्री रूस्तम सिंह ने 16 जुलाई को भोपाल में सम्मानित किया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रदेश की राजधानी भोपाल में मप्र के स्वास्थ्य मंत्री रूस्तम सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटलावद की डॉ उर्मिला चोयल और डॉ केडी मंडलोई को जटिल प्रसव और मातृत्व मृत्यु दर प्रभावी तरीके से रोकने के लिए प्रमाण पत्र और शिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया। गौरतलब है कि बीएमओ डॉ चोयल को पूर्व में भी मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। वर्ष 2016-17 में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने श्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवा के लिए सम्मानित किया था। पेटलावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हमेशा जटल प्रसव को किया जाता है यहां पर जिले के सर्वाधिक प्रसव होते है। कई बार तो जिले से प्रसव केस को पेटलावद रैफर किया जाता है। इसके साथ ही थांदला व अन्य बेत्र के ग्रामीणजन अपने ब्लॉक के अस्पताल में जाने के स्थान पर सीधे पेटलावद अस्पताल में प्रसव के लिए आते है। आंकड़ों की माने तो पेटलावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन 15 से अधिक प्रसव करवाए जाते है, जिसमें कई ऑपरेशन के केस भी शामिल होते है। कम सुविधाओं के बीच में इस प्रकार की उपलब्धि पेटलावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्राप्त है। पेटलावद अस्पताल की इस उपलब्धी पर वरिष्ठ अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दोनों ही डाक्टरों को बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.