छात्रावास की समस्याओं से जूझ रहे छात्रों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
8 फरवरी को करडावद के मॉडल छात्रावास की समस्याओं को लेकर छात्रों ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि हमें समय पर भोजन नही दिया जाता है जो खाना बचता है उसे भोजन कक्ष मे रखाकर ताला लगा दिया जाता हैं जो नाश्ता बनता है वो मेन्यू के अनुरूप नहंी बनता है 70 छात्रों के लिए जो खाना बनााया जाता है वह भी ठीक ठाक तरीके से नही बनया जाता हैं उसमे मसाला तेल आदि सामान नाममात्र के डाले जाते है। वही माह मे केवल एक बार ही हरी सब्जी बनाकर दी जाती हैं हम सब छात्र जब रोटी की मांग करते है तो कहा जाता है कि आटा नही है आटा खत्म हो गया हैं और जो रोटी बनायी जाती हे वो भी कच्ची व जली हुई होती हैं अधिकारी लोग जब छात्रावास का भम्रण करने आते है तो स्थिति ठीक हो जाती है और उनके जाने के बाद पहले जैसे हो जाती हैं वही शौचालय की भी समय समय पर साफ सफाई नही की जाती हैं वही पीने की पानी की भी समस्या हैं बाहर धूप में सिनटेक्स मे पानी रख दिया जाता है और वही पानी हमे पिलाया जाता हैं। जब इस सबंध में हम छात्रों ने छात्रावास के अधीक्षक को शिकायत की जाती तो वो हमे डाट फटकार कर भगा देते हैं इन समस्याओं को लेकर सभी छात्रों ने पेटलावद अनुविभागीय अधिकारी हर्षल पंचोली को ज्ञापन सौंपा जिसमे इन समस्याओ का जल्द से जल्द निराकरण कर करवाई करने की अपील की। इस अवसर पर मनीष कटारा, लालसिह भूरिया, रवि कटारा, सुभाष बारिया, सुनील गरवाल, उमेश वसुनिया सुभाष गामड, निलेश वसुनिया, आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.