वीरेंद्र बसेर।
ग्राम करवड़ में पिछले 5 दिनो से आयोजित आज़ाद क्लब करवड़ के तत्वावधान में केपीएल 2022 का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें आखरी दिन 4 बड़े मुकाबले खेले गए। दर्शको से भरे पूरे मैदान पर फाइनल मैच रॉयल फ्रेण्ड्स करवड़ और रायपुरिया रॉयल्स के बीच खेला गया। जिसमें रॉयल फ्रेंड्स करवड़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुवे 8 ओवर में 127 रन बनाए। जवाब में रायपुरिया रॉयल 75 रन ही बना पाई और रॉयल फ़्रेंड्स ने यह मैच 52 रन से जीतकर केपीएल 2022 की चमचमाती ट्राफी पर कब्जा जमाया।
