ग्राम चौपाल में एसडीएम ने कोविड-19 से बचाव की दी नसीहत

0

जीवनलाल राठौड़, सारंगी
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार कोविड-19 के संक्रमण एवं रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत में ग्राम वासियों के स्वास्थ्य एवं जानमाल की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रचार प्रसार हेतु ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें सभी ग्राम वासियों को एसडीएम के दिशा निर्देश के अनुसार पॉइंट वाइज समझाइश दी गई। वहीं आर आई राजस्व निरीक्षक आई एस गणावा ने ग्राम वासियों को बताया कोरोना छुआछूत जानलेवा लाइलाज बीमारी है सर्दी खांसी बुखार से पीडि़त शासकीय अस्पताल से ही इलाज करवाएं रात 10 से प्रात: 5 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन का पालन करें। व्यापारी गण अपनी दुकाने एवं समस्त व्यवसाय समय सीमा में बंद रखें। लॉकडाउन के समय कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले मोटरसाइकिल पर एक से अधिक व्यक्ति सवारी ना करें सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें मुंह पर बिना मास्क लगाए, घर से बाहर ना निकले सैनिटाइजर का उपयोग करें, साबुन से हाथ बार-बार धोए। इस कार्यक्रम में तहसीलदार राजस्व निरीक्षक राजस्व विभाग पंचायत स्वास्थ्य विभाग महिला एवं बाल विकास अन्य विभाग के अलावा ग्राम के नागरिक उपस्थित थे

ग्राम पंचायत बैंगन बड़ी में भी हुआ आयोजन

कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र बैंगनबड़ी एवं ग्राम पंचायत पर भी ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया एसडीम साहब के निर्देशानुसार ग्राम चौपाल में नागरिकों को समझाइश दी गई। कोरोना वायरस बीमारी से बचाव के लिए बिना वजह घर से बाहर ना निकले , बार बार साबुन से हाथ धोने सर्दी खांसी बुखार आने पर सरकारी अस्पताल में ही अपना इलाज करवाने, साफ सफाई का विशेष ध्यान देने, भीड़भाड़ वाले इलाके में नहीं जाने, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने व मुंह पर मास्क लगाने बिना घर से बाहर ना निकले मोटरसाइकिल पर एक से अधिक व्यक्ति नहीं बैठे सैनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी गई। इस कार्यक्रम में सरपंच मंत्री स्वास्थ्य विभाग से एएनएम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी आशा कार्यकर्ता तथा गांव के नागरिक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.