कोविड-19 महामारी में बेरोजगार हो चुके चालक-परिचालक संघ ने विधायक को ज्ञापन सौंप की समस्याएं दूर करने की मांग

May

रितेश गुप्ता, थांदला

कोविड-19 महामारी के चलते मध्यप्रदेश में ट्रांसपोर्ट क्षेत्र के चालक परिचालक एवं हेलप्रनों को वर्तमान परिस्थिति में कई असाधारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दैनिक वेतन पर काम करने वाले यह सभी चालक परिचालक बसों के चालू ना होने से परेशान होकर , शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के दर-दर भटक रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने आज थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीर सिंह भूरिया को स्थानीय गेस्ट हाउस पर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि हम चालक परिचालक संघ के समस्त सदस्यों का निजी यात्री बस संचालकों द्वारा एवं शासन द्वारा 4 माह की अवधि में किसी प्रकार की कोई मदद नहीं की गई है शासन की तरफ से अभी तक किसी प्रकार की आर्थिक सहायता उपलब्ध नहीं करवाई गई है, हम सभी की स्थिति दयनीय हो चुकी है परिवार को भूखे मरने की नौबत आ गई है वह परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो चुका है। उक्त समस्याओं से परेशान होकर समस्त चालक परिचालक जिला कलेक्टर कार्यालय से तहसील कार्यालय तक के चक्कर लगा रहे हैं । संघ के सदस्यों का कहना है कि कोविड-19 के इस दौर में हमने बिना बीमारी की चिंता किए शासन के एवं बस मालिकों के आदेश पर मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया है। हमने अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्य का निर्माण किया है परंतु शासन एवं बस संचालक मालिकों द्वारा इस कठिन दौर में हमारी किसी प्रकार की मदद नहीं की जा रही है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से शासन को अवगत कराया है कि 20 जुलाई तक अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया, तो 21 जुलाई से वे विधानसभा का घेराव कर अपनी मांगों व समस्याओं के निराकरण हेतु धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार से उचित कार्रवाई की मांग करेंगे । ज्ञापन देने हेतु मध्य प्रदेश परिचालक कल्याण संघ इकाई थांदला के अध्यक्ष रहीस खान मकरानी, कार्यकारी अध्यक्ष राजू पंचाल, उपाध्यक्ष बलवंत भटेरा, तके सिंह नायक, संगठन मंत्री राजीव पुरी गोस्वामी, कृष्णा राठौर, सचिव हीरालाल बघेल, सचिव फकरु पठान, कोषाध्यक्ष संजय पंचाल, मीडिया प्रभारी राजू मुनिया, संजय शर्मा, प्रचार मंत्री भंवर सिंह भूरिया, प्रवक्ता दीप्ला कंडक्टर, कार्यालय मंत्री रामचंद्र सोनार थी, पवन पंचाल राजेश सोनी,गौतम भटेरा कांतिलाल वसुनिया ,पिंटू भाबोर ,कमलेश बारिया, मुकेश दमानिया अंबाराम सोनार थी ,जगदीश पंचल ,सोहन देवल ,रसिया मुनिया, मोहम्मद जाकिर खान, साजिद खान, जफर खान, पवन पंचाल, महेश प्रजापत,, रईस शेख, अर्जुन दमानी ,नानू चौहान आदि उपस्थित रहे वह ज्ञापन सौंपा।