ग्रामीणों की समस्याएं जानने पैदल पहाडिय़ां चढक़र पहुंचे विधायक वालसिंह मेड़ा, कहा जब तक निर्माण कार्य नहीं हो जाता वे फूलमाला नहीं पहनेंगे

0

जितेंद्र राठौड़, झकनावदा
मेरी विधानसभा के हर फलिये का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है आप लोगों ने मुझ पर और कांग्रेस पार्टी को ही विश्वास जताया है उस पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा, क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आएगी। कांग्रेस पार्टी ने जो वादा किया था उसे पूरा करने काम प्रारंभ कर दिया है 10 दिन के अंदर कर्जमाफी की बात कही गई थी लेकिन हमारे मुख्यमंत्री ने सरकार बनने के 2 घंटे के बाद ही कर्ज माफ कर दिया। उक्त बात पेटलावद विधायक वालसिह मेडा ने धतुरिया ग्राम पंचायत के पिपलीपाडा और और मोकमपुरा ग्राम पंचायत के चंद्रगढ़ ग्राम में तालाबों के भूमिपूजन के अवसर पर कही। विधायक मेडा ने कहा कि चंद्रगढ़ गांव विकास मे काफी पिछडा हुआ है यहां का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है विधायक मेडा ने कहां पिछले 15 सालों से विकास अवरुद्ध हो गया था अब विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने देंगे। चंद्रगढ़ के हर एक फलिये में सडक़ बनाकर मेनरोड से जोड़ा जाएगा, यहां की पहाडिय़ों की कटिंग कराकर सडक़ बनाई जाएगी। अब प्रदेश में कमलनाथ जी की सरकार जो भी वादे किए वे सभी पूरे किए जाएंगे। कर्जमाफी का वादा पुरा किया गया है और कन्या विवाह मे 51 हजार सरकार देगी विधवा पेशन और वृद्धा पेंशन 1000 रुपए मिलेगी। स्वागत भाषण देते हुए जनपद पंचायत के सीईओ महेन्द्र कुमार घनघोरिया ने कहा कि आज पानी हमारी सबसे बडी समस्या है। जलसंकट है और उससे निपटने के लिए हमे छोटी जल संरचना तैयार करनी होगी तालाब बनाना होगे कपिलधारा के कूप से लेकर सार्वजनिक कूपों का निर्माण करे साथ सरकार द्रारा जो भी जनकल्याणकारी योजनाए चलायी जा रही है उसका लाभ ले। कार्यकम को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह सलुनिया ने संबोधित करते कहा कि प्रदेश सरकार ने जो भी वादे किए वह पूरे किए हर किसान का कर्जा माफ होगा आने वाले चुनावों में फिर हमें कांग्रेस का परचम लहराना है।

पैदल पहाडिय़ा चढक़र जनता के बीच पहुंचे विधायक
चंद्रगढ़ में रोड नही होने के कारण आज तक कोई जनप्रतिनिधि यहां नहीं पहुंचा सरपंच छीतु भूरिया ने मांग पत्र देते हुए बताया कि अभी तक केवल जिला पंचायत अध्यक्ष रही कलावती भूरिया और सांसद प्रतिनिधि प्रदीपसिंह तारखेडी ने यहां विकास कार्यों को लेकर रूचि दिखाई और कुछ पुलिया और घाट कटिंग का काम करवाया अन्यथा यहां आज तक कोई जनप्रतिनिधि नहंी पहुंचा है यहां जो भी काम हुए है सभी प्रदीपसिह तारख़ेड़ी के प्रयास से हुए है करीब पांच फलियों में आज भी रोड नही है डिलेवरी पर प्रसूता को ले जाने मे भी काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। इसके बाद विधायक ने ग्रामीणो की मांग पर फलियों की स्थिति देखने कई किमी पैदल ही चल पडे और चन्द्रगड के फलियो मे ग्रामीणों के बीच पहुंचे विधायक मेडा ने अपना स्वागत करने से इंकार करते हुए फूलमाला ग्रामीणों को पहनाई और कहां मैं चंद्रगढ़ में सडक़ों का निर्माण करने के बाद ही अपना स्वागत करवाऊंगा। असली शेर तो आप लोग हो जो विषम परिस्थितियों में अपना जीवन यापन करते हो वन विभाग की जमीन जो सडक़ निर्माण मे आ रही है उसके लिए डीएफओ से बात करेंगे और जरूरत पड़ी तो वन मंत्री से भी चर्चा कर हर फलिया में सडक़ निर्माण कराया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शारदा डामोर, पूर्व जनपद अध्यक्ष हीरालाल डाबी, एसडीओ केसी अग्रवाल, पंचायत समन्वयक ज्ञानसिंह चौहान, एपीओ मुणिया, सब इंजीनियर दिलीप भूरिया, मांगीलाल प्रजापत, कालू मचार, सरपंच छीतु भूरिया, धनसिंह भूरिया, सुनीता चारण जमना भाई सहित बडी संख्या मे जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र राठौर ने किया आभार सब इंजीनियर दिलीप भूरिया ने माना।

)

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.