गणतंत्र पर बच्चों की प्रस्तुतियां बनी आकर्षण का केंद्र, नाटक में दी पर्यावरण को बचाने की नसीहत

May

04e7e7cc-d370-4fe7-8bed-1d06f310dd1dझाबुआ लाइव के लिए जामली से राहुल राठौड़ की रिपोर्ट-
26 जनवरी के अवसर पर हायर सेकंडरी स्कूल व ग्राम पंचायत एवं सरस्वती शिशु मंदिर में झंडावंदन किया गया एवं प्रभातफैरी निकाली गई। हर साल की तरह इस साल भी सरस्वती शिशु मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन की मुख्य अतिथि निर्मला भूरिया एवं विशेष अतिथि मंडी अध्यक्ष भरतलाल पाटीदार की अध्यक्षता रही गई एवं गांव के सरपंच अंबाराम वसुनिया वह उप सरपंच मनीष जैन वह स्कूल के आचार्य की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआती भाषण मंडल अध्यक्ष अजमेर सिंग भूरिया द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला। वही कार्यक्रम को शुरुआत में बालक-बालिकाओं द्वारा अलग अलग प्रस्तुतियां दी गई। इन सबकी प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र बनी। विद्यार्थियों पर्यावरण के संबंध में हिदायत देते हुए बताया गया कि जिस तरहा एक पेड़ सूख जाता है तो लोग उसे काट देते है लेकिन अगर एक पेड़ को काटते है तो उसके बदले लोगों को नये दस पौधों का रोपण करना चाहिए, जिससे अपने आसपास का वातावरण और पानी की कमी दूर होती है इसी तरहा इस नाटक के माध्यम से लोगों के बीच यह संदेश दिया कि समय-समय पर हम लोगो को पौधारोपण करते रहना चाहिए। इसके बाद देशभक्ति गानों पर भी छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर विधायक निर्मला भूरिया मंडल, अध्यक्ष अजमेरसिंह भूरिया, मंडी अध्यक्ष भरतलाल पाटीदार, जनपद उपाध्यक्ष गोपाल सिंह राठौर, पूर्व मंडल अध्यक्ष नन्दलाल पाटीदार, सरपंच अम्बाराम वसुनिया, शिक्षक एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।