क्रिकेट महाकुंभ में यह 4 टीमे पहुंची है सेमीफायनल में,इनके बीच होंगे सेमीफाइनल मुकाबले, रविवार को होगा फाइनल मुकाबला

0

सलमान शेख, पेटलावद

क्रिकेट अनिश्चितताओ का एक खेल है इसमें कभी-कभी ऐसे उलटफेर होते है जिसे कभी कोई दर्शक सोच भी सकता। ऐसे उलटफेरो में मजबूत टीमो को हमेशा हार का सामना करना पड़ता है। ऐसे ही उलटफेर यंग स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित हो रहे टेनिस क्रिकेट बाल टूर्नामेंट में देखने को मिले है। जिसमें जो दर्शको की सोच से परे थी उस टीम ने जीत हासिल की। अभी तक लीग मैचो में दर्शको की पसंदीदा टीम 5 स्टार, मेघनगर-11, जुनेद-11, गौतमपुरा-11, 11 स्टार-बी आदि ऐसी कई टीमे है जिन्हे इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
20 जनवरी रविवार को फायनल मुकाबले के बाद टूर्नामेंट का समापन होगा। जिसमें विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक निर्मला भूरिया रहेंगी। वहीं विशेष अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी दीपक निमजा, एसडीएम हर्षल पंचोली, पार्षद लाला चौधरी रहेंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नपं अध्यक्ष मनोहरलाल भटेवरा करेंगे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में के रूप में भाजपा जिलाउपाध्यक्ष हेमंत भट्ट, सीएमओ सुरेशचन्द्र त्रिवेदी, भाजपा नगर अध्यक्ष कीर्तिश चाणोदिया, नगर महामंत्री सोनू विश्वकर्मा, राहुल शुक्ला, युवा नेता संजय कहार रहेंगे। वहीं संचालनकर्ता और कामेंट्रियेटर की भूमिका यश रामावत और भरत चौधरी निभाएंगे।

यह 4 टीमे पहुंची है सेमीफायनल में, इनके बीच होंगे सेमीफाइनल मुकाबला:
टूर्नामेंट में पहले दिन चापानेर, दूसरे दिन 11 स्टार, तीसरे दिन अमझेरा-11 और आज शुक्रवार को जेएच 11 सेमीफायनल में पहुंची है। सुबह 11 बजे सेमीफायनल मुकाबले शुरू होंगे और इन मुकाबलो के बाद टूर्नामेंट का फायनल मुकाबला खेला जाएगा।  बता दे कि पहली सेमीफाइनलिस्ट टीम चापानेर-11 का मुकाबला तीसरी सेमीफाइनलिस्ट टीम अमझेरा-11 से होगा, तो वहीं दूसरी सेमीफाइनलिस्ट टीम 11-स्टार और चौथी सेमीफाइनलिस्ट जेएच-11 के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

फायनल मुकाबले की तैयारियां जोरो पर:
फायनल मुकाबले की तैयारियां यंग स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा जोरो-शोरो से की जा रही है। अतिथियो के बैठने के लिए एक बड़े मंच की व्यवस्था की गई। वहीं पानी की भी भरपूर व्यवस्था समिति द्वारा की गई है। टूर्नामेंट में प्रथम पुरूस्कार पेटलावद की पूर्व विधायक  निर्मला भूरिया की ओर से 31 हजार 111 रूपए, द्वितीय 15 हजार 555 युवा समाजसेवी दीपक निमजा की ओर से दिया जाएगा। इसके साथ ही मैन ऑफ द सीरीज (2,100) भाजपा महामंत्री सोनू विश्वकर्मा, बेस्ट बालर टूर्नामेंट (2,100) वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद व युवा नेता कमलेश लाला चौधरी, मैन ऑफ द मैच फायनल (1,500) भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष व वार्ड 14 के पार्षद किर्तीश चाणोदिया की ओर से, मैन ऑफ द मैच सेमीफायनल 1 (1,500) भाजपा नगर महामंत्री राहुल शुक्ला, बेस्ट केच (1,000) भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गजेंद्र नागर, मैन ऑफ द मैच सेमीफायनल 2 (1,500) श्याम चौधरी, बेस्ट बेट्समेन टूर्नामेंट (1,100) दैनिक अपनी दुनिया रिपोर्टर चंदू राठोड़ की ओर से, बेस्ट फील्डर टूर्नामेंट (1000) पवन खराड़ी की ओर से, बेस्ट सिक्स टूर्नामेंट (1100) माँ आशापुरा मोबाइल के प्रोपाइटर राजू भाई चोयल की ओर से, बेस्ट सिक्स फाइनल में (500) दीपक राठौड़ की ओर से दिया जाएगा।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.