केरल में राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों के विरध में अभाविप ने सौंपा ज्ञापन

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोट-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन प्राचार्य किरण दुबे को सौंपा, जिसमें उन्होंने केरल में राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों का विरोध करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि कई वामपंथी संगठन जैसे भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी, माक्र्सवादी, सीपीआईएम और कई संगठन मिलकर राष्ट्रवादी संगठनों पर निशाना बना रहे हैं। ज्ञापन में बताया गया कि केरल में पिछले 18 महीनों में 18 ऐसे केरलवासियों की हत्या की गई है जो कि राष्ट्रीय विचारधारा के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, अभाविप, भारतीय मजदूर संघ से जुडे हुए है। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया आदि ने कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में भय और आंतक का माहौल बना रखा है। छात्र सनुप पर पैशाचिक हमला कम्यूनिस्ट हिंसा का प्रत्यक्ष प्रमाण है। गौरतलब है कि इन सभी मामलों में करेल की सीपीआईएम सरकार संरबण दे रही है। अभाविप ने राष्ट्रपति से मांग की है कि राजनीतिक हत्याओं और हिंसक घटनाओं से संबंधित तात्कालिक मामलों की जांच सीबीआई से कराई जाए। इसके साथ ही उक्त विषय में केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार दोनों को आवश्यक निर्देश दे, ताकि लोगों की जान व माल की रक्षा हो सके। इस मौके अभाविप के छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन छात्रसंघ अध्यक्ष पलक भंडारी ने किया और प्राचार्य को ज्ञापन उपाध्यक्ष सिद्वार्थ चाणौदिया, सचिव महिमा चौधरी और सह सचिव कशिश राठौड़ आदि ने सौंपा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.