अतिथि विद्वानों को दो माह से नहीं मिला वेतन : छात्रों के परीक्षा फार्म पर हस्ताक्षर करने से किया इनकार

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
महाविद्यालय में सोमवार को तीसरे और पांचवे सेमेस्टर के 800 छात्र उस समय सकते में आ गए जब अतिथि विद्वानों ने उनके परीक्षा फार्म पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। इधर सोमवार को फार्म जमा करवाने के अंतिम तिथि थी,जिसके बाद छात्रों ने हंगामा किया और प्राचार्य के सामने अपनी समस्या रखी की अतिथि विद्वान जो की हमारे कक्षाध्यापक है वे हमारे परीक्षा फार्म को अटैच नहीं कर रहे हैं। इस पर प्राचार्य ने अतिथि विद्वानों से चर्चा कर उन्हें फार्म पर हस्ताक्षर करने का कहा किंतु उन्होंने मना करते हुए कहा कि पिछले दो माह से हमें वेतन नहीं मिल रहा है। शिक्षकों का कहना है कि पेटलावद कॉलेज में 4 स्थाई सहायक प्राध्यापक और 14 अतिथि विद्वान कार्यरत है। हमें पिछले 2 माह का वेतन नहीं दिया गया है। इसके साथ ही अतिथि विद्वानों का मानदेय मजदूरों से कम है जिसके बाद भी वे निरंतर परीक्षा फार्म, नामांकन फार्म, चुनाव कार्य के साथ कक्षाएं लेते है लेकिन हमारी दिपावली हर वर्ष की तरह इस बार भी अंधकारमय रही। हमें वेतन नहीं मिला। इन सब बातों को सुनकर प्राचार्य किरण दुबे ने अतिथियों को दो दिन में वेतन दिलवाने का आश्वासन दिया जिसके बाद छात्र हित में अतिथि विद्वानों ने फार्म पर हस्ताक्षर करना प्रारंभ किया।
सर्वर डाउन
इस समस्या से निपट रहे छात्रों के सामने फार्म जमा करवाने के अंतिम दिन सर्वर डाउन होने की समस्या भी आ खड़ी हुई। इधर हस्ताक्षर होना प्रारंभ हो गए तो सर्वर डाउन होने से फार्म लोड नहीं हो रहे थे जिस कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि सर्वर आगे से ही डाउन है इसमें हम कुछ नहीं कर सकते है। इस संबंध में कॉलेज प्राचार्य किरण दुबे से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि अतिथि विद्वानों की तनख्वाह दो दिन में जमा कर दी जाएगी। मेरे द्वारा अक्टूबर में ही चार्ज लिया गया है। मेरे हस्ताक्षर एप्रुवल के लिए गए है एप्रुवल ही तनख्वाह निकाल दी जाएगी सभी को समझाइश दी गई है।