एकात्म यात्रा की के स्वागत के लिए गांव-गांव बैठकों का दौर शुरू

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पेटलावद में एकात्म यात्रा का कर रहे प्रचार-प्रसार मेंटर विनोद बाफना गांव गांव जाकर 4 जनवरी को पेटलावद में आने वाली एकात्म यात्रा का प्रचार बैठकों के माध्यम से कर रहे है। बाफना ने ग्रामीणों को कहा कि भारत की आध्यात्मिक शक्ति के अविरल प्रवाह को सशक्त रूप से प्रवाहमान बनाये रखने में आदि शंकराचार्यजी के कार्य एवं दर्शन की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह यात्रा जनमानस व संस्कृति को एकता सूत्र में बांधने वाली यात्रा है। इस यात्रा में सहयोगी बने भागीदारी ले व यात्रा को सफल बनाने में योगदान देवे बाफन द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि ओंकारेश्वर में 108 फीट ऊंची आदि शंकराचार्य की अष्ट धातु की विशाल प्रतिमा के निर्माण हेतु समाज के सभी वर्गो से सांकेतिक धातु संग्रहण किया जा रहा है। एकात्म यात्रा में शामिल होने व सहभागिता प्रस्तुत करे। यात्रा 4 जनवरी को दोपहर 10 बजे लगभग पेटलावद में आगमन करेगी, पेटलावद मे यात्रा का स्वागत किया जाएगा। उत्कृष्ट स्कूल परिसर में संतो द्वारा जनसंवाद किया जाएगा। यात्रा में संत महात्मा रहेंगे पेटलावद में महात्माओं व संतो का आदर सम्मान किया जाएगा। विकासखंड पेटलावद की 77 पंचायत से धातु के कलश में मिट्टी भरकर उस कलश पर पंचायत का नाम लिखकर भेंट स्वरूप प्रदान किया। यात्रा से आदि शंकराचार्य के जीवन, व्यक्तित्व, कृतित्व और दर्शन का ज्ञान गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचेगा। धातु संग्रहण प्रतिकात्मक रूप से किया जाएगा। उक्त यात्रा में दो बड़े एलइडी वाहन रहेंगे। एक आगे की ओर एक यात्रा के पीछे की ओर मध्यप्रदेश शासन की ओर से रहेंगे यात्रा पेटलावद श्रंद्धाजलि चौक से होते हुए पुराना बस स्टैंड से गांधी चौक में हायर सेकंडरी स्कूल पहुंचेगी जहां पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीणों को यात्रा में सहभागी बनने हेतु प्रेरित किया व यात्रा में कलश पंचायत से आएग। सरपंच सचिव के सहयोगी बनकर पारम्परिक सांस्कृतिक नृत्य, ढोल, मांदलसे कलश पेटलावद में लेकर आने में सहयोग करे इस तरह मेन्टर विनोद कुमार बाफना ने ग्राम खोरिया, नई बस्ती पेटलावद, बरडिया, छोटी गेहण्डी, गोविन्दपाडा, पंथबोराली, सुएडी, दुलाखेड़ी, टेमरिया, वडलीपाडा, नवापाडा, टांकापाडा, भेरूपाडा में बैठक की व ग्रामीणों को यात्रा के बारे में विस्तृत में बताया गया। बैठक में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्र-छात्राएं व प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष-सचिव व सदस्य उपस्थित थे व प्रत्येक छात्र-छात्राओं द्वारा उनके प्रयोगशाला ग्राम में दीवार लेखन का कार्य किया जा चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.