मांगे पूरी नहीं होने पर हड़ताल पर बैठे डॉक्टर

0

सरफराज खान@उमरकोट 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमरकोट के डॉक्टर्स ने आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए। शासन द्वारा चिकित्सकों की माग को स्वीकार न करने पर स्वशासी चिकित्सक महासंघ एवम मध्य प्रदेश चिकित्सा संघ के आहान  पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओ.पी.डी  बंद रही। समस्त डॉक्टर्स काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन शांति पूर्व चिकित्सालय के बाहर बैठे हैं।

शासन से मांगे पुरानी पेंशन ,डी,ए, सी,पी की कार्यवाही निश्चित समय अनुसार की जाए,और दूसरे विभाग की निरर्थक दखल अंदाजी बंद की जाए। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरकोट के मेडिकल ऑफिसर डा.जितिन भार्गव एव डा.शोभित शुक्ला ने चिकित्सालय परिसर के बाहर बैठकर चिकित्सा संघ के आहान समस्त चिकित्सीय कार्य बंद रखा। बंद के आहान पर मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जल्द ही मांगो की सुनवाई शासन नहीं की तो स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.