सरफराज खान@उमरकोट
यहां बुधवार को भगोरिया मेला लगा। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। भाजपा-कांग्रेस के नेताओ ने पहुंचकर गेर निकाली। दोनों ही पार्टी की गेर में ढोल-मांदल की थाप गूंजी। समाजसेवियों ने भी इसमें सहभागिता की। पूर्व सरपंच गजराजसिंह डामोर, जिला जनपद पंचायत सदस्य अकमालसिंह डामोर, युवा कांग्रेस नेता समाज सेवी चित्रंजनसिंह उमरकोट, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष कालूसिह बिलावल, अजयासिंह डामोर, सरपंच मोहनसिंह डामोर, शंकरलाल चौधरी, कुंवर यशर्धनसिंह उमरकोट, भाजपा मोहनलाल चौधरी, ठाकुर जगपालसिंह झकनावद, दिलीप डामोर पंच मनोहर डामोर पांडा सरपंच झिरी दूधी सभी मौजूद थे।

बड़ी संख्या में दोनो पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने मेले का लुत्फ उठाया। बाहर से आए व्यापारियों ने कपड़े, नाश्ते, ठंडाई की दुकान लगाई। ग्रामीण युवक-युवतियों ने पारंपरिक वेशभूषा में मांदल की थाप पर नृत्य किया। प्रशासनिक अधिकारी सुबह से ही मुश्तेद रहे। चौकी प्रभारी, राजस्व विभाग के अधिकारियों ने अपनी टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली।
