प्रशासन और समाज सेवी ने विकलांग के पास जाकर सुनी समस्या

0

उमरकोट से सरफराज खान@की रिपोर्ट

ग्राम पंचायत उमरकोट मे भारत  शासन के विभिन्न विभागों  द्वारा  संचालित योजनाओं  और कार्यक्रमों के माध्यम से भारत शासन और राज्य सरकार द्वारा हर हितग्राहियो तक यह योजना लाभ पहुंचे आज दिनाक २१/०९/२०२२ को ग्राम पंचायत उमरकोट में मुख्य मंत्री जन सेवा अभियान चालू किया गया है।

करीब 33 योजनाओं का हर किसी को लाभ मिलेगा अपनी अपनी समस्या   का भी आज निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर सभी विभाग दल उमरकोट शासकीय भवन पर शिविर आयोजित किया गया जिसमे रामा ब्लॉक नूडल अधिकारी एव ,तहसीलदार सुनील डावर की उपस्थित में  किया गया नव निर्वाचित सरपंच निर्मला डामोर ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी राष्ट्रीय पिता की तस्वीर पर पुष्प माला दीपांजलि कर शासन द्वारा प्रत्र का वाचन कर हर योजनाओं को पंजीबद तरह से समझाया ।

उपस्थित समाज सेवी सांसद प्रतिनिधि जिला भाजपा कार्यकारणी सदस्य गजराजसीह डामोर ने आए सभी आवेदन करतो और अधिकारियों का आभार माना,उपस्थित आंगनवाड़ी सुपरवाइजर उमा कुशवाह, भु- अभिलेख पटवारी हिम्मत सिंह,पशु चिकित्सा डा हरज्ञान जादोना,सहकारिता सोसायटी विभाग , शासकीय विद्यालय सय्यद मुनाफ,सचिव कुवरसिह गामोड, रोजगार सहायक रतनसीह वास्केल, उपस्थित उपसरपंच श्रीमती सपना राठौड़, पंच ,बद्दी बाई,संतू बाई, नन्दी बाई, वेलबाई, दुर्गा डोडियार,नानसिग भाई ,मनोज राठौड़, ,संदीप कुशवाह, नितिन पांचाल,श सोसायटी पूर्व अध्यक्ष गुमानसिह डोडियार, गुलसिग भगत एवम् समस्त ग्रामीण जन मौजूद थे अश्विनसिह कुशवाह अध्यक्ष निर्माण समिति नवानीकरण,पदमसीह,कालू बिलावल,गुलसीह भगत, एवम अन्य शासकीय अशासकीय ग्रामीण मौजूद थे।

योजना:-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना,स्वास्थ्य भारत मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रता योजना, पीएम स्वनिधि,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन , राष्ट्रीय परिवार सहायता,समग्र सामाजिक सुरक्षा ,मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन,६वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग बौद्धिक दिव्यांग सहायता ,मुख्यमंत्री कल्याण विवाह,दिव्यांग चत्रवती,निशक्त शिक्षा ,निशक्त विवाह प्रोत्साहन ,उच्च शिक्षा, जीवन निर्वाह,चिकित्सा की अनुशंसा से निशुल्क, क्रतिम अंग सहायता उपचार, लाडली लक्ष्मी योजना,प्रधानमंत्री मातृ वंदन, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद, सार्वजनिक विवरण प्रणाली,प्रधान मंत्री उज्वल , मध्यप्रदेश भवन अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत भवन श्रमिक सनिर्माण पंजीयन, आहार अनुदान, किशन केडिट कार्ड, सहकारिता बैंक के माध्यम, किशन कार्ड मछुआ मुख्यमंत्री उधम कार्ड योजना,अटल पेंशन, किसान क्रेडिट कार्ड कमर्सल बैंको के माध्यम से एवम अन्य जानकारी ग्रामीणों को दी इसका लाभ सभी को शासन की नीति से मिलता है जो प्रत्र होते हे अभी शिविर आयोजित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.