ईद उल फितर पर घुली मिठास, इदगाह पर दिखी हिंदू-मुस्लिम एकता, दिनभर चलता रहा बधाईयों व सैवाइयों का दौर

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
ईद का पर्व हिंदू मुस्लिम एकता की मिशाल पेश करता है। ईद पर हर व्यक्ति एक दूसरे को जो मुबारकबाद देता है। वह इस बात का सबूत है कि हम धर्म के साथ अपने वतन से भी प्यार करे और अच्छे इंसान बने। हिन्दू-मुस्लिम, सिख, ईसाई यह सब अलग अलग मजहब है लेकिन उसके पहले हम सब भारतीय है। यदि हम सब मिलकर रहेंगे तो दुनिया की कोई ताकत हमें तोड़ नहीं सकती। यह बात पेश इमाम अब्दुल खालिक साहब ने ईद उल फितर के अवसर पर कही। आतंकवाद का इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं है बेगुनाह लोगों का कत्ल करना पाप है जो इस पाक व मुकद्दस मुल्क को तोडऩे की कोशिश कर रहे है ईंशा अल्लाह ये अपने मंसूबे में कभी कामयाब नहीं होंगे। इंसानियत से बढक़र कोई धर्म नहीं है। इंसान को इंसान की भलाई में ही कार्य करने चाहिए। शहर काजी हाजी निजामुद्दीन साहब ने समाजजन को ईद की नमाज अदा करवाई। नमाज के बाद हाजी साहब ने समाजजनों के बीच खुत्बा पढ़ा। समाजजनों ने नमाज के बाद हाजी साहब और शहर के ईमाम अब्दुल खालिक साहब को मुसाफा करके ईद की मुबारकबाद दी। नमाज के बाद सिवैयां का दौर चलासभी ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी। शीर खुरमा खाने खिलाने के साथ समाजजन ने शहर के हापीज और आलिम साहब को ईद की बधाई दी। समाज के सदर आदि के साथ सभी समाजजनों ने भी एक दूसरे को बधाई दी. यह क्रम दिन भर चलता रहा। इस मौके पर पूर्व विधायक वालसिंह मेडा, नगर परिषद अध्यक्ष मनोहर भटेवरा, कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह सलुनिया, आशीष मूथा, गोपाल परमार आदि ने भी ईदगाह पर पहुंचकर मुस्लिम समाजजनों को ईद की मुबारकबाद दी। नमाज के समय एसडीएम हर्षल पंचोली, एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री, तहसीलदार जितेंद्र अलावा, नायब तहसीलदार धनजी गरवाल, थाना प्रभारी केएल वरगड़े, एसआई बीएस सिसौदिया, स्वच्छता निरीबक आनंद विजय सिंह राठउर, एएसआई गोविंद भामदरे, राजस्व निरीक्षक सुरेश निर्वाण, पटवारी हिम्मतसिंह देवलिया के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी पूरे समय निगरानी रखते हुए अलर्ट रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.