- Advertisement -

पुलिस थाने के समीप से चुराई बोलेरो का नहीं चल पाया पता
परवलिया। काकनवानी थाना के अन्तर्गत आने वाली परवलिया पुलिस चौकी जहांकई चोरियों की वारदात हुई चाहे छोटी हो या बडी चोरी लेकिन परवलिया चौकी की पुलिस किसी भी वारदात को गंभीर रुप से नहीं लेती है जिससे चोरी का पर्दाफाश नहीं हो पाता है। मन्दिर में हुई चोरी से लगाकर बोलेरो गाड़ी तक लगभग 2 साल पहले गांव के बीचो-बीच रणछोड राय मन्दिर मे चोरी हो गई, जिसका पर्दाफाश आज तक नहीं हुआ, फिर चाहे गाव मे हुइ एक चोरी मे चोर को पकड़ भी लिया लेकिन उसे छोड दिया, फिर अभी महीनेभर पहले फिर से गांव के बीचोबीच फिर चोरी की कोशिश हुई। साथ ही विश्वकर्मा मन्दिर ओर सामने मन्दिर मे चोरिया हुई अभी कुछ दिन पहले चौकी के महज 40 कदम की दूरी से बोलेरो गाड़ी चोरी हो जाती है लेकिन उसका भी पता नहीं चल पाता है। इन चोरियों से गांव के लोग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे है। पुलिस के सुस्तीपूर्ण रवैया से चोरो के होसले बुलंदी पर है। चोरियो की वारदात होने के बाद मात्र एफआईआर लिखना ही सब कुछ नहीं है बल्कि उसकी जांच कर चोरों का पता लगाना महत्वपूर्ण है। काकनवानी थाना या परवलिया चौकी से गांव मे हो रही चोरी की वारदातों का पता लगाने में पुलिस असमर्थ रही है।