आबकारी विभाग ने गैराज से जब्त किया नकली शराब बनाने का कारखाना

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार शाम 7 बजे क्षेत्र के ग्राम करवड़ में नकली शराब बनाने के कारखाने पर दबिश दे कर माल जएंत किया। आबकारी विभाग ने ग्राम करवड़ के मध्य में स्थित एक गैराज पर नकली शराब बनाने के कारखाना पकड़ा जहां पर बड़ी मात्रा में स्प्रीट, बारदान,देशी मदिरा प्लेन और ढक्कन बरामद किए। जब्त माल की कीमत करीब 1.25 लाख रूपए बताई जा रही है। आरोपी अनोखीलाल बसेर फरार है। जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि करवड़ में एक गैराज में नकली शराब बनाने का कामकाज चल रहा है। इसके बाद सहायक आबकारी अधिकारी सजेंद्र मोरी ने नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई के लिए भेजा। आरोपी तो फरार हो गया। आबकारी विभाग की टीम ने गैराज का ताला तोडक़र देखा तो वहां 30 लीटर स्प्रिट, 30 पेटी प्लेन शराब और अलग-अलग ब्रांड की 24 पेटी शरार रखी थी। इसके अलावा नकली लेबल, ढक्कन और बारदान भी मिले सारा सामान जब्त कर पेटलावद लाया गया। कार्रवाई में उप निरीबक आरएस पुरोहित व स्टॉफ की अहम भूमिका रही।
आबकारी विभाग की टीम जएंत माल के साथ.