आधार से राशन कार्ड लिंक करने की प्रक्रिया शुरू, 200 परिवारों को जोड़ा

0

हरीश राठौड़, पेटलावद

आधार से राशन कार्ड को जोडऩे के लिए मुहिम चल रही है जिसके तहत विपणन संस्था के कर्मचारी गजराज सिंह देवड़ा नगर में घर घर पहुंच कर परिवार के सदस्यों के आधार लिंक करवा रहे है इसमें जिस युवती की शादी हो गई है और अन्यत्र चली गई उसका नाम हटाने की भी कार्रवाई की जा रही है। इस मुहिम से घर के प्रत्येक सदस्य का आधार राशन कार्ड से जुड जाएगा, जिससे राशन लेने के लिए केवल मुखिया को ही नहीं जाना पड़ेगा। बल्कि घर का कोई भी सदस्य राशन की दुकान पर जाकर अपना अंगूठा लगाकर राशन प्राप्त कर सकेगा। इसके लिए अभी तक 200 परिवारों के आधार जोड़ दिए गए है। इस सर्वे में एक बात यह निकल कर भी आई की लगभग 266 ऐसे नाम है जो की परिवार के साथ नहीं रहते है या यहां से बाहर चले गए है फिर भी उनका नाम चल रहा है। इन नामों को हटाने की प्रक्रिया भी चलाई जा रही है। इसके साथ ही एक व्यक्ति के दो राशन कार्ड में नाम है, उन्हें भी हटाने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। इस तरह के मामले उजागर होने से राशन कार्ड में जो गड़बडिय़ां है वह भी सामने आ रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.