आठ दिनों से सिलेंडर का वितरण नहीं होने से उपभोक्ता हुए परेशान

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
ठंड में गैस की समस्या और विकराल हो गई क्योंकि उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में टंकियों का वितरण हो रहा है तो पहले से जो उपभोक्ता है वे परेशानी का सामना कर रहे है। नगर सहित आसपास के क्षेत्रों के हजारों उपभोक्ता गैस टंकी के लिए परेशान हो रहे है। आठ दिनों बाद आज जब टंकी वितरण प्रारंभ हुआ तो गोडाउन से मात्र 500 मीटर की दूरी पर ही टंकी लेने वाले सैकड़ों लोगों की लाइन लग गई और गैस टंकी पाने के लिए आपस में झगड़े भी होने लगे। हर वर्ष ठंड के समय गैस टंकियों की समस्या से क्षेत्रवासियों को जूझना पड़ता है। एक एक माह से गैस टंकी नहीं मिलने से ग्रामीण और शहरी उपभोक्ता अब परेशान होने लगे हैं।