अभाविप ने प्रवेश पंजीयन शुरू करने को लेकर सौंपा ज्ञापन

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
प्रवेश पंजीयन चालू करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया के नाम ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य किरण दुबे को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि 31 जुलाई को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया कि स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए पंजीयन 1से 4 अगस्त तक होगा, फिर से एक नवीन आदेश जारी किया जाता है जिसमें पंजीयन आदेश निरस्त करने की बात कहीं होती है, इससे उच्च शिक्षा अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है। महाविद्यालय में 40 प्रतिशत सीटे रिक्त है। पंचम व षष्टम सेम की विशेष एटीकेटी परीक्षा करवाई जा रही है। उसके परिणाम में देरी से आने में महाविद्यालय की गलती है। ऐसी व्यवस्था लागू करने की मांग की गई है जिससे सभी छात्रों को प्रवेश मिले। अन्यथा विद्यार्थी परिषद द्वारा आंदोलन किया जाएगा। इसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन सौंपने के दरमियान विकासखंड संयोजक रवि सोलंकी, दीपक पडियार, राहुल तलाटी, सुमन गामड़, उमेश बबेरिया आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.