अन्नकूट महोत्सव में भगवान को नेवैद्य लगाकर की महाआरती

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नगर के निलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन शाम को किया गया। निलकंठेश्वर मित्र मंडल और श्रीराम रोटी सेवा केंद्र के तत्वाधान में अन्नकूट का आयोजन किया गया, जिसमें नगर सहित आसपास के सैकड़ों लोगों ने भोजन प्रसादी का लाभ लिया। अन्नकूट महोत्सव के तहत भगवान की विशेष पूजा अर्चना और यज्ञ का आयोजन कर भगवान को नेवैद्य लगाया गया, जिसके पश्चात महाआरती का आयोजन किया गया। इसके साथ ही अन्नकूट की प्रसादी का लाभ सभी भक्तों ने लिया। इसके साथ ही ग्रुप के सदस्यों द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी जाकर मरीजों और उनके परिजनों को भोजन प्रसादी बांटी गई।
स्थानीय निलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर प्रसादी का लाभ लेते भक्तगण.