हजयात्री को समारोह पूर्वक विदाई दी गयी

- Advertisement -

झाबुआ live के लिए जितेन्द राठौड कि रिपोर्ट….

IMG-20150830-WA0095

झकनावदा से हज यात्रा पर जा रहै झकनावदा के रिटा.कंपाउटर आबिद हुसेन खान को स्थानीय जोशी कापलेक्स मे झकनावदा .के नागरिक युवा मंच दारा.सम्मान समाहरोह रखा गया..जिसमे गार्मीणो दा्रा साफा बांधकर और फुलमालांए पहनाकर विदाई दी गई..कार्यकम मे झकनावदा व आसपास के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे…कार्यकम को वरिष्ट चिकित्सक डा.के.डी.मंडलोई ने संबोधित करते हुए कहां कि अल्लाह का दीदार करने का हर किसी को मोका नही मिलता है.खान सा.को मौका मिला यह बडे ही सोभाग्य कि बात है…

प्रदीपसिह तारखेडी ने कहां खान सा.सदैव पुरे श्रैत्र मे जनसेवा करते रहै ..और गरीबो का इलाज करते रहै..जीवन मे जनसेवा से बडी कोई सेवा नही होती है. हज पर जाना तो हर कोई चाहता है पर खुदा हर किसी को नही बुलाता है…शायद गरीबो कि दुआ को मालिक ने कबुल किया..और खान सा.को हज पर जाने का मोका मिला…

कार्यकम को संबोधित करते हुए मनोहरसिह सेमलिया ने कहां कि खान का सरल सोभ्य स्वभाव के धनी है.और आज मालिक ने इन्हे अपनी दिदार का मोका दिया…प्रदीप पालरेचा ने कहां मालिक ने जो मोका खान सा.को दिया यह हमारे श्रैत्र के लिए गोरव कि बात है..मे खान सा.से गुजारिश करूगा कि वे वहां देश मे अमन चैन कि दुआ मांगे …राजेश कांसवा ने कहां आज यह सम्मान समाहरोह और पहली बार हमारे यहांसे कोई हज यात्रा पर जहां रहां है ..यह हमारे नगर के लिए गोरव कि बात है..जिस तरह हमारे हिन्दु धर्म मे चार धाम कि यात्रा का महत्व है उसी तरह इस धर्म मे हज यात्रा का..कार्यकम को भंवरजी कोटडिया डा.इन्दमल व्हौरा..भुपेन्दसिह सेमलियाजनपद सदस्य संजय मांडोत डा.संदिप ठाकुर .डा.एम.एल चौपडा कनकमल मांडोत.रणछोड अग्रवाल. पुनम कौठारी.हरिश राठौर प्रदीप बौराना नारायण पटेल राजु मिस्त्री अनिल मिस्त्री शंकरलाल बिजोरी बालु मेडा सहित बडी संख्या मे गार्मीण उपस्थित थे..कार्यकम का संचालन हेमेन्तकुमार जोशी ने किया…और आभार जितेन्द्र राठौड ने माना ।