जीवन राठोड, सारंगी
लोकसभा चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता जारी होने के साथ ही 16 एवम 17 मार्च की शाम को सारंगी की सड़कों पर नायब तहसीलदार वरुण उपाध्याय, ग्राम पंचायत सचिव हरिराम भूरिया एवं प्रशासनिक अमला सारंगी में जगह-जगह लगे राजनीतिक बैनर पोस्टर हटाए गए। अफसरों की टीम ने बैनर ओर पोस्टर दीवारों, खंभों पर लगे भाजपा, कांग्रेस, धार्मिक और समाज सेवक समेत अन्य दलों के नेताओं के बैनर पोस्टर उतरवाए।

Comments are closed.