शहीद बिरसा मुंडा की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वालो पर हो सख्त कार्रवाई, जयस ने सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

SALMAN SHAIKH@ JHABUA Live.
पेटलावद। बीते दिनो झारखण्ड के रांची कोकर में शहीद बिरसा मुंडाजी की समाधि स्थल पर लगी प्रतिमा को असामाजिक तत्वो ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिसके विरोध में गुरूवार सुबह साढ़े 11 बजे आदिवासी समाज के सदस्य इकठ्ठे हुए। जय आदिवासी युवा शक्ति बैनर तले अन्य संगठनो ने मिलकर तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मतांग की गई कि आरोपियो ने हिंसा भडक़ाने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया। आरोपियो पर जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाइ की जाए। उन्होने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी भी दी कि अगर जल्द ही इन आरोपियो की गिरफ्तारी नही हुई तो फिर भारत बंद का आह्वान किया जाएगा।

आदिवासी समाज के युवाओ ने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्वो ने प्रतिमा तोड़ी है। ये दूसरे प्रदेशो में प्रतिमा तोडऩे की राजनीति की तरह है। कुछ लोग समाज को तोडऩे की कोशिश कर रहे है, मगर इसका जवाब उन्हें जनता देगी। उन्होने सरकार से मांग की है कि भगवान बिरसा मुंडा की नई प्रतिमा लगाइ जाए, क्योकि आदिवासी परंपरा के अनुसार खंडित प्रतिमा अशुद्ध मानी जाती है।